मुबंई.तेलुगू सुपरस्टार (superstar) विजय देवरकोंडा जल्द ही हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगे। उनकी बॉलीवुड (bollywood) में एंट्री से फैंस काफी उत्साहित है। विजय साउथ के सुपरस्टार है, उन्होंने गीता गोविंदम, कॉमरेड और अर्जुन रेड्डी जैसी कई हिट फिल्में (hit movie) दी है।
माइक टाइसन की एंट्री
फिल्म निर्माता (filmamker) करण जौहर ने हाल ही में एक घोषणा की थी वो विजय के साथ मूवी (movie) बनाने वाले है। इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी। विजय अपना डेब्यू फिल्म लाइगर से कर रहे है। करण जौहर ने ट्विटर (twitter) पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म में माइक(mike tyson) टाइसन की एंट्री (entry) है। माइक की एंट्री ने लोगों को काफी उत्साहित किया है।
माइक और विजय फाइट कर सकते है
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म में विजय और टाइगर फाइट (fight) करते हुए नजर आएंगे। माइक टाइसन ने हॉलीवुड (hollywood) फिल्मों में काम किया है। उन्होंने टाइसन, , आईपी मैन 3, वॉर जैसी मूवीज में काम किया हैं। अनन्या पांडे ने इससे पहले काली पीली में नजर आई थी।