New Update
/sootr/media/post_banners/7ab41b324265d8df6a93c6c5613fa31d5d97b6c0547c282d387a439ac66350a9.png)
शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स
/sootr/media/post_attachments/7ab41b324265d8df6a93c6c5613fa31d5d97b6c0547c282d387a439ac66350a9.png)
1/5
मिस यूनिवर्स 2023 का भव्य कार्यक्रम 19 नवंबर को आयोजित किया गया था। सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2023 के खिताब का ऐलान किया गया। शेन्निस पलासियोस विजेता चुनी गईं और मिस यूनिवर्स 2023 का ताज उनके सिर सजा।
/sootr/media/post_attachments/d56b4f2c1bdd698c0aeebfbdc7918e623decdbb50981b4f201e47a2bc4b93e6d.png)
2/5
शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की हैं और इससे पहले उन्होंने मिस निकारागुआ का खिताब अपने नाम किया था। शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं।
/sootr/media/post_attachments/f95de8dac29ded41e65b3443c1c07bdfbdbfcd46844448e90bb28d91164fc9b7.png)
3/5
मिस यूनिवर्स के सोशल मीडिया हैंडल प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की गईं हैं, ताज पहनते हुए शेन्निस के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली। साथ ही वह इस दौरान थोड़ी इमोशनल भी हो गईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
/sootr/media/post_attachments/a542d93a65da334d7194682c47b98fda37b3094eca74e8bd44c04a4dede7a971.png)
4/5
बता दें कि शेन्निस पलासियोस 72वीं मिस यूनिवर्स बनीं हैं, और ये निकारागुआ की पहली मिस यूनिवर्स हैं।
/sootr/media/post_attachments/93566d42177ab189363587fd6cc62436bd033d5f9813e53a32a2c1c92c963990.png)
5/5