New Update
/sootr/media/post_banners/2b608c5805b24160891f0fe98de49ffc514db08b26b97133a0af670521779d0e.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में हैं। पहले हरनाज हिजाब विवाद ( Hijab Controversy) पर अपनी राय देकर चर्चा में आईं। इसके बाद उन्हें लैक्मे फैशन वीक (Lakme Faishon Week) में रैंप वॉक करते नजर आईं। यहां वे अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हो गईं। हालांकि, हरनाज ने हिजाब पर उन्हें ट्रोल करने वालों को चुप करा दिया है।
हिजाब विवाद पर ये बोलीं: हाल ही में हरनाज से हिजाब विवाद पर राय मांगी गई थी। इस पर उन्होंने कहा था- 'लड़कियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचने दें। उन्हें आसमान में उड़ने दिया जाए, उनके परों को ना काटें।' हरनाज के इस बयान पर कंट्रोवर्सी हो गई।
हिजाब बयान पर खुद को घिरता देख हरनाज ने फिर क्लैरिफिकेशन दिया। कहा- 'मैंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है। दुनियाभर में जो भी हो रहा है, उस पर अपना नजरिया होना जरूरी है। मैंने सिर्फ अपना नजरिया बताया। अगर लड़कियां हिजाब पहन रही हैं, तो ये उनकी पसंद है। अगर पितृसत्तात्मक व्यवस्था (Patriarchy System) उन पर हावी होने की कोशिश कर रही है तो उन्हें खुद आगे आकर बोलना पड़ेगा। जब वो खुद का समर्थन नहीं करतीं तो मैं उन्हें कैसे सपोर्ट कर सकती हूं। ये उनकी पसंद है, उन्हें उनकी मर्जी के मुताबिक जीने दिया जाए।'
बढ़े वजन का भी कारण बताया: बीते कुछ महीनों में हरनाज कुछ वेट गेन किया है। बढ़ते वजन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे Celiac नामक बीमारी है। इसमें इंसान को ग्लूटेन से एलर्जी होती है, जिस कारण वेट मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है।