कोरोना का साया मिस वर्ल्ड 2021के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर भी पड़ गया है। इवेंट का फाइनल अस्थाई तौर पर टाल दिया गया है। भारत की फाइनलिस्ट मनसा वाराणसी और 16 अन्य प्रतिभागियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिनाले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इसे टालना पड़ा।
फिर शेड्यूल किया जाएगा ग्रैंड फिनानेल
इवेंट को अगले 90 दिनों के भीतर प्यूर्तोरिको कोलिज़ीयम जोस मिगुएल एग्रेलॉट में री-शेड्यूल किया जाएगा। फिलहाल मिस वर्ल्ड 2021 के प्रतियोगियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेशन में रखा गया है। यहीं फिनाले भी होने वाला था। प्रतिभागियों, प्रोडक्शन टीम और दर्शकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं।
मिस वर्ल्ड 2021 की तरफ से आया बयान
मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने अपने आधिकारिक पेज पर कहा, हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह (मनसा वाराणसी) अथक परिश्रम और समर्पण के बावजूद विश्व स्तर पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकेंगी। हालांकि, उनकी सुरक्षा हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube