21 साल बाद देश के लिए एक सुनहरा पल आया है। इजराइल में हुआ 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब देश की बेटी हरनाज संधू को मिला है। हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने ताज जीता था। आइए जानते हैं कि वो कौन-सा सवाल था, जिसका जवाब देकर संधू ने ये ताज अपने नाम किया।
ये था वो सवाल
टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली सभी कंटेस्टेंट से पूछा गया कि वह यंग महिलाओं को क्या सलाह देंगी जो दवाब का सामना कर रही हैं?
हरनाज संधू का जवाब
मुझे लगता है कि आज के यूथ अपने आप पर विश्वास करने का दबाव महसूस कर रहा है। आपको खुद में विश्वास करना चाहिए। ये जानना चाहिए कि आप यूनिक हैं जो आपको खूबसूरत बनाता है। खुद की दूसरों से तुलना बंद कर दो और दुनिया में जो सबसे जरूरी हो रहा है, उस पर बात करें। आगे आइए, अपने बारे में बात कीजिए क्योंकि आप अपनी जिंदगी की लीडर हैं। आप अपनी आवाज हैं। मैं खुद में विश्वास करती हूं और मैं यहां खड़ी हूं।
संधू के इस जवाब ने पूरी दुनिया सहित जजों का भी दिल जीत लिया। हरनाज के जवाब की हर जगह तारीफ हो रही है। हरनाज के इस खिताब से पूरे भारत में खुशी की लहर है। मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में हरनाज़ ने अपनी खूबसूरती से सभी को प्रभावित किया था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube