टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार मौनी रॉय को दुल्हन के गेटअप में देखने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मौनी की शादी की तस्वीरें सामने आई है। दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोवा में शादी के बंधन में बंधे। मौनी और सूरज की शादी में परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। दुल्हन बनीं मौनी पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
साउथ इंडियन लुक में स्टनिंग लगीं मौनी: मौनी रॉय और सूरज की ये साउथ इंडियन वेडिंग है। क्योंकि सूरज साउथ इंडियन हैं, इसलिए उनके कल्चर का सम्मान करते शादी मलयाली रस्मों रिवाज से हुई। तस्वीरों में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय की सिंपलिसिटी साफ झलक रही है. सिंपल लुक में भी मौनी स्टनिंग ब्राइड लगीं। मौनी ने व्हाइट कलर में रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी है. अपने ब्राइड लुक को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है।
View this post on Instagram
A post shared by ????नागिन 6???? (@naagin6.officiall)
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)