मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आ गए। सुबह 5.30 बजे ही ऑर्थर रोड जेल (Arther Road Jail) का बेल बॉक्स खोला गया। उन्हें 29 अगस्त को ही छोड़ने की बात हो रही थी, लेकिन बेल ऑर्डर (Bail Order) अधिकारियों तक नहीं पहुंचा, जिसके चलते उन्हें एक रात और जेल में बितानी पड़ी। आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज आर्डेलिया से हिरासत में लिया गया था। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कई बार बेल पिटीशन खारिज होने के बाद 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई। जानकारी मिली थी कि शाहरुख खान बेटे को लेने जेल जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। शाहरुख ने बॉडीगार्ड्स को आर्यन को लेने भेजा था।
जूही चावला बनीं आर्यन की जमानती
एक्ट्रेस जूही चावला आर्यन की ओर से जमानती बनी हैं। उन्होंने ही कोर्ट में आर्यन की बेल से जुड़े कागजातों पर दस्तखत किए। आर्यन को हाईकोर्ट ने एक लाख रुपए के बॉन्ड पर सशर्त बेल दी है। वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि जूही आर्यन बचपन से ही जानती हैं और प्रोफेशनली जुड़ी भी हुई हैं। इसके बाद जज ने उन्हें बतौर जमानती स्वीकार कर लिया।
29 अक्टूबर को ऐसे टली रिहाई
29 अक्टूबर देर शाम आर्यन का जमानती ऑर्डर जेल की जमानत पेटी (Bail Box) में पहुंच चुका था, लेकिन शाम 5.30 बजे तक जेल अफसरों के पास नहीं पहुंचा। सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। जेल सूत्रों के मुताबिक, रिहाई का इंतजार कर रहे आर्यन दोपहर से ही अपना सामान लेकर जेलर के ऑफिस में बैठे थे, लेकिन शाम 6 तक उनकी रिहाई के लिए कोई घोषणा नहीं हुई तो वे मायूस होकर वापस बैरक में चले गए।