/sootr/media/post_banners/de31dacce63f0a97cd0ad1d9daae551d44e9b9ed0f73fbe971701ac3ce0bc7a6.png)
मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 21 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या (Ananya Pandey) से 2 घंटे पूछताछ की थी। 22 अक्टूबर को भी अनन्या को NCB के दफ्तर बुलाया गया। अनन्या पांडे से NCB की पूछताछ खत्म हो गई है। NCB अधिकारियों ने अनन्या से करीब चार घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले। सबसे बड़ा लिंक आर्यन की अनन्या के साथ चैट है। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। NCB ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल किया। अनन्या ने जवाब दिया कि मैं सिर्फ मजाक कर रही थी।
ड्रग्स लेने की बात पर अनन्या का इनकार
NCB ने अनन्या ने चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था- आर्यन से जो भी बातचीत हुई, वो सिगरेट को लेकर थी। ड्रग्स को लेकर हमारे बीच बात नहीं हुई। जब अनन्या से पूछ गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स ली है तो एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया। चैट मिलने के बाद ही NCB ने समन किया था। वहीं, एनसीबी के मुताबिक ऐसा कोई सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा जो कन्फर्म करे कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाया हो।
आर्यन की हिरासत बढ़ी
आर्यन खान की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। उनकी जमानत याचिका को अब हाईकोर्ट में लगाई गई है। ऐसे में सुनवाई तक आर्यन को जेल में ही रहना होगा। NCB ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापा मारा था। लंबी पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया। 21 अक्टूबर को शाहरुख खान पहली बार बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे। उन्होंने 15 मिनट आर्यन से मुलाकात की। बताया गया कि आर्यन पिता के सामने फूट-फूटकर रोए।