मुंबई: एक क्रूज पर ड्रग्स मामले में गिरफ्त में आए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक दिन की कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में आर्यन के अलावा गिरफ्त में आए दोनों लोग उसके दोस्त बताए जा रहे हैं। इधर आर्यन के वकील ने आर्यन की जमानत की एप्लीकेशन लगाने की बात कही है। बता दें कि गांधी जयंती पर एक शिप में ड्रग्स पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने धावा बोला था। इसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान का नाम भी है।
एनसीबी का दावा: हमारे पास पर्याप्त सबूत
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है। पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे। आर्यन के अलावा ये 7 लोग मुनमुन धमीचा, नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट पूछताछ के घेरे में हैं। अरबाज, आर्यन के दोस्त हैं। NCB से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया कि पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी पाए गए।
NCB को ड्रग्स पार्टी की टिप मिली थी
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने क्रूज पार्टी के इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। वे टीम के साथ मुंबई में उस क्रूज पर सवार हो गए थे। जब क्रूज समुद्र के बीच में पहुंचा, तब ड्रग्स पार्टी शुरू हुई। पार्टी में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का सेवन देखा गया।
एक टिकट की कीमत 80 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने पार्टी ऑर्गनाइज की थी। एक टिकट की कीमत 80 हजार रुपए थी। जिस क्रूज पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई का कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) था। इसी पर हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टी चल रही थी।
3 लड़कियों से भी पूछताछ
क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से 3 लड़कियां भी आई थीं। इन तीनों से भी पूछताछ कर रही है। ये तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं। NCB के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। NCB ने 6 ऑर्गनाइजर्स को समन जारी किया है।