MUMBAI. न्यूड फोटोशूट कराकर एक्टर रणवीर सिंह फंसते जा रहे हैं। मुंबई के चेंबूर थाने में 26 जुलाई को रणवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक NGO की तरफ से ये केस ललित टेकचंदानी ने दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, ललित ने रणवीर के खिलाफ 25 जुलाई को चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई। एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटोज शेयर की थीं। उन्होंने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए कराया था।
मुश्किल में पड़ सकते हैं एक्टर...
रणवीर पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने और गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। रणवीर पर IPC की धारा 292, 293, 509 और इ्न्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। रणवीर के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उनके तहत उन्हें 7 साल तक की सजा हो सकती है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत भी केस दर्ज हुआ है, जो गैर-जमानती है।
पत्नी दीपिका समेत कई सेलेब्स ने किया सपोर्ट
फोटोशूट को लेकर रणवीर जमकर ट्रोल हुए। कई तरह के मीम्स भी वायरल हुए। हालांकि, पत्नी दीपिका पादुकोण, रामगोपाल वर्मा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, मसाबा गुप्ता समेत कई सेलेब्स ने इस फोटोशूट पर रणवीर को सपोर्ट किया है।
रणवीर बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
रणवीर ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है। मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं। कितनी नेकेड है वो? मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे।'