कंगना के ‘अत्याचारी खेल’ के विनर बने मुनव्वर फारूकी, इनाम में जीती इतनी रकम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कंगना के ‘अत्याचारी खेल’ के विनर बने मुनव्वर फारूकी, इनाम में जीती इतनी रकम

Mumbai. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) को अपने पहले सीजन का विजेता मिल गया है। स्‍टैंडअप कमीडियन मुनव्‍वर फारूकी ( Munawar Faruqui) ने शो की टॉफी को अपने नाम कर लिया है। शो के अंत में टॉप 2 कंटेस्टेंट मुनव्‍वर और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) थे। इसमें मुनव्‍वर ने पायल  को पछाड़कर शो में जीत हासिल की।  मुनव्वर फारूकी लॉक अप के पहले विजेता के रूप में उभरे हैंमुनव्‍वर की जीत से उनके फैंस बेहद खुश है और उन्हें बधाई दे रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)



विनर बनने पर मिला ये इनाम



'लॉक अप'  जीतने पर मुनव्‍वर ने शो की  व‍िनिंग ट्रॉफी तो अपने नाम की ही लेकिन इसके साथ उन्हें 20 लाख रुपए कैश प्राइज, एक मारूति अर्टिगा कार और इटली का ट्रिप प्राइज भी मिला। मुनव्‍वर ने शो जीतने के बाद फैंस को उसे इतना प्यार और सपोर्ट करने के लिए  धन्यवाद कहा। 




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)



ये थे टॉप 6 कैदी



शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट में प्रिंस नरूला (Prince Narula), शिवम शर्मा (Shivam Sharma), अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और आजमा फल्लाह (Azma Fallah), पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और मुनव्‍वर फारूकी ( Munawar Faruqui) थे। 



टॉप 3 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट



शो में टॉप 3 कंटेस्टेंट  मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी थे। इसके बाद कंगना ने अंजिल को शो से बाहर कर दिया। लास्ट में टॉप 2 कंटेस्टेंट  पायल और मुनव्‍वर बचे, इसमें मुनव्‍वर ने पायल को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की। शो की होस्ट कंगना ने बताया कि मुनव्‍वर को 18 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। 



शो को मिले इतने व्यूज



लॉकअप को 500 मिलियन व्यूज मिले हैं। शो को फैंस ने बहुत पसंद किया है। हिट होने की वजह शो का बाकी रिएलटी शो से हटके कॉन्सेप्ट होना है। इसके अलावा शो के हर जजमेंट एपिसोड में कैदियों की जिंदगी से जुड़े डार्क सीक्रेट का खुलासा होना। कुछ टास्क में भी अपनी जिंदगी के राज खोलना। टाइम-टू-टाइम वाइल्ड कार्ड एंट्री होना था।



इस दिन हुआ था शो शुरू



शो 'लॉक अप (Lock Upp) 3 महीने पहले यानि 27 फरवरी को शुरू हुआ था। इस शो की शुरुआत में अलग-अलग फील्ड के कुल 20 कंटेस्टेंट्स आए थे। बाद में शो में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। फैंस द्ववारा इस शो को खूब पसंद किया गया है। अब शो को उसका विजेता मिल गया है। 



तेजरन ने किया रोमांटिक डांस



लॉक अप (Lock Upp) के फिनाले में करण और तेजस्‍वी ने भी रोमांटिक डांस किया और शो में आग लगा दी। तेजस्‍वी ने शो में क्वीन वॉर्डन (Queen Warden) के रूप में एंट्री ली। इसके साथ शो की होस्ट कंगना की भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। 




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)



कंगना का खुलासा



ग्रैंड फिनाले पर कंगना ने प्र‍िंस नरुला से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शो में कैदी के रुप में एंट्री लेने वाले प्र‍िंस नरुला असल में कैदी थे ही नहीं। उन्होंने बताया क‍ि प्र‍िंस को एक प्रोजेक्ट मिला था। इसमें उन्‍हें शो में दूसरे कैद‍ियों से उनके डॉर्क सिर्केट न‍िकलवाने और कैदियों को परेशान करने के लिए भेजा गया था।




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)


Bollywood शिवम शर्मा मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत Kangana Ranaut Reality Show मुंबई लॉकअप lockupp Munawar Faruqui पूनम पांडे shivam sharma poonam pandey विनर ग्रैंड फिनाले Mumbai Winner सायशा शिंदे Grand finale Saisha Shinde