नसीरूद्दीन शाह बोले: भारतीय मुस्लिम तालिबान के समर्थन से पहले सोचे- सुधार जरूरी या वहशीपन

author-image
एडिट
New Update
नसीरूद्दीन शाह बोले: भारतीय मुस्लिम तालिबान के समर्थन से पहले सोचे- सुधार जरूरी या वहशीपन

मुंबई. एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शाह (naseeruddin shah) ने अफगानिस्तान में तालिबान (taliban) का समर्थन कर रहे भारतीय मुसलमानों पर निशाना साधा है। शाह ने हिंदुस्तानी इस्लाम (indian islam) और दुनिया के इस्लाम के बीच फर्क जाहिर किया है। शाह ने सवाल किया है कि भारतीय मुस्लिम धर्म (muslim reform) में सुधार चाहते हैं या फिर वहशीपन। उन्होंन चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारा मजहब इतना न बदल जाए कि इसे हम पहचान न पाए।

तालिबान का समर्थन फिक्र की बात- नसीरूद्दीन

शाह ने कहा कि 'हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकुमत पा लेना दुनिया के लिए फिक्र की बात है। इससे कम फिक्र की बात नहीं है, हिंदुस्तानी मुसलमानों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना। आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार, जिद्दत पसंदी, पवित्रता चाहिए। या फिर पिछली सदियों के वहशीपन का इकदार (स्वीकार्यता)।' 

सियासी मजहब नहीं चाहिए- शाह

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। और जैसा कि मिर्जा गालिब एक अरसा पहले फरमा गए है। मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतक्लूफ है। मुझे सियासी मजहब की कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा से ही दुनिया के इस्लाम से अलग रहा है। और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए, हम पहचान भी न सके।' 

Afghanistan The Sootr Naseeruddin Shah तालिबान Naseeruddin on taliban indian muslim muslim supporting taliban nasruddin shah islam reform तालिबान पर नसरूद्दीन शाह शाह का तालिबान पर बयान नसीर तालिबान