16 सितंबर को भारत में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, हर फिल्म 75 रुपए में दिखाई जाएगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
16 सितंबर को भारत में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, हर फिल्म 75 रुपए में दिखाई जाएगी

MUMBAI.16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी National Cinema Day है।  पूरे देश में इस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देख सकेंगे। इसमें चाहे आप बॉलीवुड,हॉलीवुड,भोजपुरी,मराठी,कन्नड़,मलयालम समेत कोई भी फिल्म देख सकते है। सभी फिल्में 75 रुपए में देख सकेंगे। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) समेत देश भर के सिनेमाघरों ने 16 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने और 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया है। बता दें National Cinema Day पहली बार मनाया जा रहा है। 



75 में दिखाई जाएगी ब्रह्मास्त्र!



खबरें है कि इस दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का टिकट भी 75 रुपए में ही बिकेगा। हालांकि फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसपर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। बता दें नेशनल सिनेमा डे पहले नहीं मनाया जाता था। ये डे सेलिब्रेट करने का फैसला इसी साल लिया गया हैं। पूरे पीवीआर (PVR), आईनॉक्स (INOX), सिनेपोलिस (Cinepolis), कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपए का टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे। 



फैंस के लिए सुनहरा मौका



इसी महीने 9 सितंबर 2022 को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे। चिरंजीवी(Chiranjeevi) भी 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। आलिया और रणबीर के फैंस के लिए ये सुनहरा मौका है कि वो इस दिन इस फिल्म को मात्र 75 रुपए में देख सकेगा। 




 


National Cinema Day 2022 brahmastra Movie in cinema for 75 rupees Entertainment