MUMBAI. पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फैसला लिया था कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी National Cinema Day 16 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन पूरे देश में दर्शक सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देख सकेंगे। स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख एक हफ्ते बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है।
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 13, 2022
नेशनल सिनेमा डे की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ी
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कई स्टेक होल्डर्स की रिक्वेस्ट को ध्यान में रखते हुए नेशनल सिनेमा डे की तारीख एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स चेन्स इसमें हिस्सा लें, इसको लेकर भी चीजें तय की गई हैं। काफी समय बाद सिनेमाघरो में काफी लोग आ रहे है। कोविड के बाद थिएटर्स में ज्यादा लोग फिल्में देखने नहीं आ रहे थे। लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के लिए लाखों लोग आ रहे है। सिनेमाघरो में भीड़ उमड़ी हुई है। सिनेमाघरो के मालिक अपने शेयर को बढ़ाना चाहते हैं,ऐसे में उन्होंने नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने की अपील की है।
/sootr/media/post_attachments/eb8982dc2ddf3e860f54d5d062a5df198edc0d1327e51615d40da8f415c0d434.jpg)
ऐसे खरीद सकेंगे 75 रुपए में टिकट
75 रुपए में टिकट खरीदने के लिए लोगों को सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन भी ये टिकट खरीदी जा सकती हैं। हालांकि ऑनलाइन भी ये टिकट खरीदने के लिए जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने होंगे।
क्या ब्रह्मास्त्र का टिकट भी 75 रुपए में मिलेगा
जानकारी के मुताबिक फिल्म ब्रह्मास्त्र के टिकट किसी भी दिन 75 रुपए में नहीं मिलेंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फैसला फिल्म की सक्सेस को देखते हुए लिया गया है।
/sootr/media/post_attachments/077438b2dfd39f022b5e8bef53e9d49643242723020055e1dce34d9b6828aa0d.jpg)
4000 सिनेमाघरों में 75 रुपए का टिकट खरीदकर लोग देख सकेंगे फिल्म
16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाना था। पूरे देश में इस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देख सकते थे। इसमें चाहे आप बॉलीवुड,हॉलीवुड,भोजपुरी,मराठी,कन्नड़,मलयालम समेत कोई भी फिल्म देख सकते है। सभी फिल्में 75 रुपए में देख सकेंगे। पूरे पीवीआर (PVR), आईनॉक्स (INOX), सिनेपोलिस (Cinepolis), कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपए का टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे।