दुल्हन बनीं नयनतारा, सोशल मीडिया पर छाईं वेडिंग फोटो, आप भी देखें 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दुल्हन बनीं नयनतारा, सोशल मीडिया पर छाईं वेडिंग फोटो, आप भी देखें 

Mumbai. नयनतारा(Nayantara), विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शादी के बंधन में बंध (Nayantara-Vignesh Marriage) गई है। दोनों ने अपनी शादी धूमधाम से की। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे है। शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल थे। इस कपल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई उनकी फोटो पर खूब प्यार बरसा रहा है। 




View this post on Instagram

A post shared by nayanthara???? (@nayantharaaa)



दूल्हा-दुल्हन का लुक



नयनतारा ने रेड कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की कुंदन की जूलरी कैरी की है। वे ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है। जबकि विग्नेश क्रीम कलर की वेडिंग ड्रेस में नजर आ रहे है।  




View this post on Instagram

A post shared by nayanthara???? (@nayantharaaa)



दूल्हे ने शेयर की फोटो



विग्नेश ने सोशल मीडिया(social media) अकाउंट पर नयनतारा संग शादी की कुछ फोटो शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- भगवान की कृपा से, ब्रह्मांड, हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से आज से नयनतारा और मैं हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए है। 




— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) June 9, 2022




View this post on Instagram

A post shared by nayanthara???? (@nayantharaaa)



फैंस ने लुटाया प्यार



शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे है। फैंस उनकी फोटो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक फैन ने लिखा- बधाई हो, दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया के बेस्ट कपल। तीसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों हमेशा ऐसे ही हंसते रहे। वहीं कुछ अन्य यूजर्स दिल और फायर के इमोजी भेज रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by nayanthara???? (@nayantharaaa)


Sachin Tendulkar टीम इंडिया instagram followers Mahendra Singh Dhoni rohit sharma virat kohli new delhi रोहित शर्मा विराट कोहली Team India Sports सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी