सरोगेसी विवाद के बाद नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु सरकार को एफिडेविट दिया, बताया- 6 साल पहले कराई थी शादी रजिस्टर्ड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सरोगेसी विवाद के बाद नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु सरकार को एफिडेविट दिया, बताया- 6 साल पहले कराई थी शादी रजिस्टर्ड

Mumbai. साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश ने कुछ समय पहले फैंस को बताया था कि वह सरोगेसी के पेरेंट्स बने है। दोनों के घर में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। शादी के महज 4 महीने बाद ही सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। वहीं तमिलनाडु सरकार ने कपल से शादी और सरोगेट की पूरी डिटेल्स मांगी थी। कपल ने सरकार को सारी जानकारी सबमिट कर दी है। बताया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश ने दावा किया है कि उनकी शादी के 6 साल पहले ही रजिस्टर्ड हो गई थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Nayanthara (@nayantharaofficiial)



एफिडेविट के साथ सबमिट किए मैरिज पेपर्स 



नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु सरकार को अपनी शादी के मैरिज पेपर्स और एफिडेविट सबमिट किए है। शादी के 4 महीने बाद ही सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को वेलकम करना दोनों को भारी पड़ गया है। कपल की शादी के 4 महीने बाद ही पेरेंट्स बनने पर तमिलनाडु सरकार ने जांच इंक्वायरी बैठाई थी, ताकि इस बात का खुलासा हो सकें कि सरोगेसी के लिए दोनों ने कानून को फॉलो किया है या फिर कानूनों का उल्लंघन किया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Nayanthara (@nayantharaofficiial)



नयनतारा की रिश्तेदार है सरोगेट मदर



कपल ने सरकार को एक एफिडेविट फाइल किया है। इसमें बताया गया है कि उनकी शादी 6 साल पहले ही रजिस्टर हो गई थी। बताया जा रहा है कि जो महिला सरोगेट बनी थी, वो नयनतारा की रिश्तेदार है। पेरेंट्स बनने की खबर सुनने के बाद तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर एमए सुब्रमण्यम ने एक बड़ा फैसला लिया था कि वह इस सरोगेसी मामले की जांच करवाएंगे। सरकार अपनी जांच में ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने सरोगेसी के रूल्स को सही तरीके से फॉलो किया था या नहीं। अब कपल ने सरकार को एफिडेविट सबिट कर दिया है। बता दें कपल ने 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। शादी के 4 महीने बाद पेरेंट्स बनने के बाद जहां एक तरफ के कपल चर्चा में है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों विवादों में फंसते भी नजर आ रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Nayanthara (@nayantharaofficiial)



इस दिन हुई थी शादी



नयनतारा और विग्नेश एक-दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे है। दोनों लंबे समय से लिव-इन में रहे है। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था।  बता दें विग्नेश फिल्म डायरेक्टर हैं। साउथ की फीमेल सुपरस्टार नयनतारा, विग्नेश शिवन  के साथ 9 जून को शादी के बंधन में बंधी थी। दोनों की शादी चेन्नई के पास महाबलिपुरम में हुई। दोनों ने धूमधाम से अपनी शादी की। शादी में करीबी दोस्त और फिल्म जगत के कई बड़े सितारों को इनवाइट किया गया था। अब इस कपल ने शादी के चार महीने बाद ही माता-पिता बनने की अनाउंसमेंट की है। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Nayantara-vignesh Surrogacy Controversy Nayantara submits affidavit Nayantara-Vignesh Shivan News नयनतारा-विग्नेश सरोगेसी विवाद नयनतारा एफिडेविट सबमिट नयनतारा-विग्नेश शिवन न्यूज