Mumbai. दो साल पहले यानि अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उन्हें हमेशा याद करती है। हाल ही में नीतू ने बताया कि पति की डेथ के बाद जब वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पोस्ट करती तो कुछ यूजर उन्हें ट्रोल करते। तरह-तरह के कमेंट करते थे। नीतू कपूर कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं। नीतू कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। उन प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट वे अपने सोशल मीडिया पर फैंस को देती हैं। कुछ यूजन उनकी उस पोस्ट पर घटिया कमेंट करते हैं। कुछ का कहना है कि वे ये सब काम छोड़ दें और पति के जाने का गम मनाएं। जबकि कुछ यूजर कहते हैं कि हसबैंड मर गया, ये एंजॉय कर रही हैं। हालांकि नीतू ने बताया कि इन सारी कमेंट्स को पॉजीटिवली लेती हैं।
खुद को किया बिजी
नीतू ने बताया कि ऋषि के जाने के बाद उन्होंने खुद को बिजी रखना शुरू कर दिया था ताकि उन्हें उनकी ज्यादा याद न आए। आगे उन्होंने बताया कि वे अपना काम अभी भी जारी रखेगी। उनके अकाउंट पर जो भी लोग गलत कमेंट या ट्रोल करते हैं, वे उन्हें ब्लॉक कर देंगी।
फॉलोअर्स से करती बेहद प्यार
नीतू के इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख फॉलोअर्स हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं काम केवल इसलिए करती हूं, क्योंकि वे सब करना पसंद है, मुझे इसमें मजा आता है। मैं अपने फॉलोअर्स से बेहद प्यार करती हूं। मैं केवल उन लोगों को अपने सोशल मीडिया से ब्लॉक करती हूं जो मुझे ट्रोल करते हैं।
पति को नहीं भूल सकती-नीतू
नीतू ने बताया कि मैं अपने पति को कभी भी नहीं भूल सकती। आज भी जब हम भोजन के समय मिलते हैं तो आधे समय केवल उनकी ही बात करती हैं।
कैंसर से हुई थी डेथ
नीतू और ऋषि की शादी जनवरी 1980 में हुई थी। हालांकि अप्रैल 2020 में ऋषि की डेथ कैंसर की वजह से हुई थी।