/sootr/media/post_banners/37a9ab44c69413085b812628a74af996e36c8f1fa61ad942dceadf7a91781437.jpeg)
अपने स्टंट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले एक्शन हीरो विद्युत जामवाल एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियोसाझा किया है जिसमें वो बर्फीले पानी में डुबकी लगा रहे है जहां तापमान -8 डिग्री है। उनके इस स्टंट पर उनके फैन जमकर तारीफ़ कर रहे है।
वीडियो में क्या बोले विद्युत्: बर्फीले पानी में उतरते हुए वे कहते हैं- ' बीते दिन और परसों बहुत बर्फबारी हुई है और कल आना मुश्किल था तो आज मैंने यहां आने की सोची। तापमान माइनस 8 डिग्री है, आपका दिमाग थोड़ी देर में इसके मुताबिक ढल जाता है और सब ठीक हो जाता है।'
A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)
कुछ मुश्किल नहीं : वीडियो पोस्ट में कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- 'अगर कोई कहता है कि ये मुश्किल है! तो ये सोच बस इसलिए आती है क्योंकि आपके पास इसका अनुभव नहीं है। आसान है,कर लो..अपनी बाधाओं को तोड़ दो।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने टैग किया #ITrainLikeVidyutJammwal.