MUMBAI. मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली की पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने 15 सितंबर (गुरुवार) को लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा से ये पांचवीं बार पूछताछ हुई। इससे पहले 15 सितंबर को जैकलीन से EOW से पूछताछ की गई। खबरें है कि टीम निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की ईडब्लूओ ने नोरा को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। लेकिन वो 1 बजे वहां पहुंची। जबकि पिंकी ईरानी दोपहर 12 बजे से ही वहां मौजूद थी। पहले इन दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई और बाद में दोनों को एक दूसरे के आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किए गए।
नोरा के जीजा को सुकेश ने गिफ्ट की थी BMW
जानकारी के मुताबिक नोरा के जीजा बॉबी को सुकेश ने BMW कार गिफ्ट की थी। इस बात का खुलासा खुद नोरा ने पूछताछ में किया है। उसने ये भी बताया कि उसकी सुकेश से कॉल पर कोई बात नहीं होती थी। वो दोनों हमेशा सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप से ही एक-दूसरे से बातचीत करते थे।
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
पिंकी ईरानी से भी हुई पूछताछ
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और पिंकी ईरानी से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) को लेकर 15 सितंबर को पूछताछ की गई। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से 8 घंटे तक पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस से 100 सवाल किए लेकिन कई सवालों के जवाब जैकलीन नहीं दे पाईं। सुकेश को जैकलीन से मिलाने में पिंकी ईरानी का अहम रोल रहा है। बताया जा रहा है कि पहले पिंकी और जैकलीन से अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
नोरा ने सुकेश से सभी संपर्क तोड़ दिए थे
वहीं स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि सुकेश की पत्नी का चेन्नई में एक स्टूडियो है। नोरा को इसके फंक्शन के लिए बुलाया गया था। उनसे कहा गया था कि वो फंक्शन में आने का कोई पैसे न ले और इसके बदले में वो उसे एक कार गिफ्ट देंगे। हालांकि नोरा ने पूछताछ में ये बात भी साफ की है कि सुकेश उसे बार-बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता था। तब उन्हें उसपर संदेह होने लगा। इसके बाद नोरा ने सुकेश के साथ पूरी तरह से कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया था।