अब Man vs Wild में Bear Grylls के साथ दिखेंगे रणवीर,पहले ये हस्तियां नजर आ चुकीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अब Man vs Wild में Bear Grylls के साथ दिखेंगे रणवीर,पहले ये हस्तियां नजर आ चुकीं

Mumbai. रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) के एडवेंचर शो (adventure show) मैन vs वाइल्ड (Man vs Wild Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में एक्टर जंगल में मंगल करते नजर आ रहे हैं। वे कभी पहाड़ों पर चढ़ते तो कभी जंगल में भागते हुए नजर आ रहे है। वे ऐसा करते इसलिए दिखाई दे रहे है, क्योंकि उनके पीछे एक जंगली भालू पड़ा है। शो का टीजर फैंस को बहुत पसंद आ रहे है। वे टीजर को जमकर वायरल ( Man vs Wild Teaser viral) कर रहे है। टीजर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेव और भी ज्यादा बढ़ गया है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



इस दिन रिलीज होगा शो



रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) पर टीजर शेयर किया है। टीजर के कैप्शन उन्होंने लिखा- ”जंगल में मंगल” मैं रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स, रोमांचकारी रोमांच से भरपूर एक इंटरेक्टिव स्पेशल शो नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर जल्द ही आ रहा है। इसके साथ उन्होंने शो के रिलीज डेट( Man vs Wild release date)की भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि शो ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’  8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस शो में बेयर और रणवीर जंगल में एडवेंचर करते नजर आएंगे। 



टीजर में ये आ रहा नजर



टीजर में बेयर ग्रिल्स और रणवीर जंगल में घूमते हुए दिखाई दे रहे है। वहां पर वे चीजों को जानने का प्रयास करते है। इस दौरान जंगल में उनके पीछे भालू पड़ जाता है। भालू से खुद को बचाने के लिए वे भाजते है। वे कहते है बटन दबाओ और मुझे बचाओ। शो को टीजर को फैंस अच्छा रिस्पॉस दे रहे हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)



पहले ये हस्तियां नजर आ चुकीं



शो के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) भी ग्रिल्स के साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार और रजनीकांत (Rajinikanth) भी दिखाई दिए थे। अब शो में बेयर ग्रिल्स के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे। 




 


netflix Man vs Wild Teaser viral Ranveer Singh Man vs Wild Teaser मैन vs वाइल्ड Bollywood Prime Minister Narendra Modi Mumbai रणवीर सिंह adventure show Man vs Wild release date