MUMBAI.'कौन बनेगा करोड़पति 14'(Kaun Banega Crorepati) के नियम (rules) में बदलाव (changes) किया गया है। अब शो में विनर्स को प्राइज मनी (prize money) के साथ लग्जरी कार (luxury car) भी मिलेगी। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने दी हैं। इससे पहले विनर्स को सिर्फ प्राइज मनी मिलती थी। लेकिन अब शो का फॉर्मेट बदल गया है। दर्शक शो को अच्छा रिस्पॉस दे रहे है। जब से ये शो शुरू हुआ है तब से ही टॉप पर बना हुआ है।
शो के नियमों में बदलाव
'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14'में जो भी कंटेस्टेंट्स एक करोड़ की प्राइज मनी जीतेंगे। उन्हें प्राइज मनी के साथ एक कार भी मिलेगी। इसके साथ जो कंटेस्टेंट्स 7.5 करोड़ रुपए की राशि जीतेंगे, उन्हें भी कार मिलेगी। हालांकि 1 करोड़ और 7.5 करोड़ की प्राइज मनी अपने नाम करने वाले कंटेस्टेंट्स को अलग वेरिएंट और वर्जन (Variants and versions)की कार मिलेगी।
लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' को हटा दिया गया है
नए नियमों के अनुसार अब एक लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' हटा दी गई है। यानी की अब सिर्फ तीन ही लाइफलाइन बची हैं।
शो के पहले एपिसोड़ में आमिर आए थे नजर
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14, 7 अगस्त से शुरु हो गया है। पहले एपिसोड में शो के मेहमान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) हॉट सीट पर बिग बी के साथ दिखाई दिए। इसके साथ मेजर डीपी सिंह,कर्नल मिताली मधुमिता भी नजर आए। इन्होंने 50 लाख की इनामी राशि जीती है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा जीती इस राशि को आर्मी वेलफेयर को दान कर दिया जाएगा। आमिर शो में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रोमोशन करने के लिए आए थे। उनकी फिल्म कल सानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर,करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दिखाई देंगे। फिल्म को कोद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी टॉम हैंक्स की फिल्म का हिंदी रीमेक है।