Mumbai. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म KGF-2 की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में भी कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। KGF-2 जल्द ही 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली है। हालांकि 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करना इतना आसान भी नहीं है, भारत की कुछ ही फिल्में है, जो इस क्लब में एंट्री ले चुकी है। फिलहाल फिल्म करीब 907 करोड़ कमा चुकी है।
इस फिल्म की बराबरी करेगी KGF 2
फिल्म का कलेक्शन (Collection) देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म, दंगल की बराबरी कर सकती है। दंगल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर है। इस फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आज तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई। अब देखना ये होगा की यश की फिल्म KGF 2, दंगल (Dangal)के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं।
जानें, किस फिल्म ने कितने कमाए
हाईएस्ट ग्रॉसर इंडियन फिल्म्स में सबसे टॉप पर 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की नितेश तिवारी डिरेक्टेड दंगल है। इस मूवी का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2,024 करोड़ रुपए है।
दूसरे नंबर पर 2017 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली-2 (Baahubali 2) है, जिसे एसएस राजामौली ने डिरेक्ट किया था। इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1810 करोड़ रुपए है।
तीसरे नंबर पर 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 1110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
इन तीनों फिल्मों के बाद इस लिस्ट में सलमान खान की बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), जिसने 969.06 करोड़ और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar) ने 966.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
यश की फिल्म KGF 2 फिल्म 900 करोड़ के करीब कमाकर बहुत जल्दी मूवी सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान से आगे निकलने वाली है।
मल्टीस्टारर है KGF-2
KGF-2 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। ये एक मल्टीस्टारर मूवी है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), प्रकाश राज (Prakash Raj), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) लीड रोल में हैं। इसके अलावा मालविका अविनाश (Malavika Avinash), अच्युत कुमार (Achyuth Kumar) और अनंत नाग (Anant Nag) ने भी कमाल की एक्टिंग की है।