Noida. नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में पॉपुलर म्यूजियम मैडम तुसाद (Madame Tassauds) ओपन हो गया है। म्यूजियम मैडम तुसाद कई प्रमुख हस्तियों के स्टैच्यू (statues of prominent personalities) बने हुए है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi),क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर,रोनाल्डो, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान (Salman Khan),अक्षय कुमार और शाहरुख खान समेत कई अन्य बड़े सितारे है।
प्रमुख हस्तियों के स्टैच्यू देख लोग होंगे खुश
मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds Museum)के लॉन्च पर वहां के प्रबंधक और निर्देशक अंशुल जैन (Manager and Director Anshul Jain) ने बताया कि इंडियन लोग और गेस्ट जब भी यहां आएंगे तो वो ये प्रमुख हस्तियों के स्टैच्यू देखकर बेहद खुश होंगे। वो अपने पसंदीदा सितारे के साथ सेल्फी ले सकेंगे। मैडम तुसाद म्यूजियम में आने वाले हर गेस्ट के लिए उनका ये विजिट शानदार, जादुई और अनोखा होगा। मैडम तुसाद म्यूजियम में आए गेस्ट कभी भी इस ट्रिप को भूल नहीं पाएंगे।
इन सितारों के स्टैच्यू
मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), भगत सिंह, माइकल जैक्सन,सचिन तेंदुलकर, मिलखा सिंह, म क्रूज, लियोनेल मेस्सी,सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई अन्य सितारों के स्टैच्यू बने हुए है। इसमें लगभग 50 सितारों के स्टैच्यू मौजूद हैं।
म्यूजियम की एंट्री में लगेगी इतनी फीस
मैडम तुसाद म्यूजियम पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में था। लेकिन वहां पर गाड़ियों को पार्किंग में लगाने में काफी दिक्कते आती थी। इस वजह से इस म्यूजियम को डीएलएफ मॉल (DLF Mall) नोएडा में शिफ्ट कर दिया गया। मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने पसंदीदा सितारे के साथ सेल्फी क्लिक करा सकेंगे। म्यूजियम में एंट्री चार्ज (Entry Charges) 960 रुपए है।