नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म इस सोशल इश्यु पर है बेस्ड, ट्रेलर आउट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म इस सोशल इश्यु पर है बेस्ड, ट्रेलर आउट

Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' ( Janhit Mein Jaari Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर (Trailer) में साफ नजर आ रहा है कि ये फिल्म हंसी मजाक के साथ सोशल मैसेज (social message) भी देती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर पर वे जमकर लाइक-कमेंट कर रहे हैं। 



फिल्म की कहानी



फिल्म के ट्रेलर में सेल्सगर्ल के किरदार में जॉब कर रही नुसरत भारुचा को पैसे की कमी की वजह से कंडोम बेचने की नौकरी करने पड़ती है। शुरुआत में नुसरत यानि मन्नू की ये नौकरी पसंद नहीं आती है। हालांकि बाद में उन्हें इस नौकरी में  मजा आने लगता है। इसके बाद वे इस नौकरी के जरिए समाज के लोगों की सोच बदलने का निर्णय लेती है। मन्नू के इस निर्णय से उनके घरवाले और समाज के लोग उनके खिलाफ हो जाते हैं। लेकिन खास बात ये है कि इस बीच मन्नू की लाइफ में प्यार की एंट्री होती है। इसके बाद उनकी उस लड़के से शादी भी हो जाती है, लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी कुछ खास नहीं रहती है। शादी के बाद कंडोम के कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी में नोंक-झोंक होना शुरू हो जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मन्नू कंडोम के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक कर पाएगी या नहीं। 



नुसरत ने वन-लाइनर सुनकर हामी भर दी



नुसरत ने बताया कि जब उन्होंने जनहित में जारी’ का जब पहली बार वन-लाइनर सुना था, उसी वक्त बिना कुछ सोचे समझे उन्होंने इस फिल्म को हां कर दी थी। 



पोस्टर को लेकर ट्रोल हुईं थी नुसरत 



नुसरत फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद ट्रोल हुई थी। इसके बाद नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों को कड़क जवाब  दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहती है कि वे लोगों की यही सोच बदलना चाहती हैं। आप उंगली उठाओ, मैं आवाज उठाती हूं। 


एक्ट्रेस सोशल मैसेज social message नुसरत भरूचा बॉलीवुड Nushrat Bharucha मुंबई Bollywood 'जनहित में जारी' Mumbai Janhit Mein Jaari Trailer