MUMBAI. टेलीविजन का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) आ गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में नागालैंड के पुलिस ऑफिसर रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) हॉट सीट पर बैठेंगे। मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) को पकड़वाने में ऑफिसर अहम भूमिका निभाई थी। इस एपिसोड का प्रोमो 17 अगस्त को रिलीज किया गया। वीडियो में रुपिन शर्मा अपने अनुभवों के बारे में बता रहे हैं। आखिर कैसे उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर अबू सलेम को पकड़वाया था।
मोस्ट वॉन्टेड अबू सलेम को पकड़ा था रुपिन ने
इस वीडियो में रुपिन बता रहे हैं कि वे नागालैंड राज्य डॉयरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन (Nagaland State Director General of Prisons) के पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद रुपिन जेल में आए हुए बदलावों के बारे में बता रहे हैं। वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि आपने एक बहुत खौफनाक वॉन्डेट टेररिस्ट को पकड़ा था। रुपिन कहते हैं हां अबू सलेम। इसे मुंबई आतंकी हमलों का जिम्मेदार माना जाता है। प्रोमों में रुपिन की टीम भी नजर आ रही है। बिग-बी ऑफिसर रुपिन शर्मा का धन्यवाद करते भी नजर आ रहे हैं।
; title="Rupin Sharma Caught A Dangerous Terrorist Once! | Kaun Banega Crorepati Season 14 | Tonight at 9 PM" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
सीबीआई की टीम को किया था लीड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपिन ने 2005 में आतंकवादी अबू सलेम को पुर्तगाल (Portugal) से भारत (India) लाने की जिम्मेदारी ली थी। अबू सलेम को भारत लाने के लिए सीबीआई (CBI) टीम तैयार की गई थी। इस टीम को ऑफिसर रुपिन ने लीड किया था। तब रुपिन असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director) के पद पर पोस्टेड थे।
पुर्तगाल में मिला था ये टेररिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2002 में रुपिन ने अबू सलेम की लोकेशन ट्रेस की थी। इसके लिए जांच एजेंसियों (investigative agencies) ने जाल बिछाया था। अबू के एक ईमेल को इंटरसेप्ट किया गया जिससे पता चला कि वह पुर्तगाल में है। लोकेशन की पुष्टि होते ही मुंबई टेरर अटैक मास्टरमाइंड अबू सलेम को पकड़ा जा सका। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का फुल एपिसोड 17 अगस्त रात 9 बजे टेलीकास्ट किया गया।