Mumbai. दुनियाभर में 8 मई को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया गया। इसी दिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। ये मदर्स डे प्रियंका और निक जोनास (Nick Jonas) के लिए काफी खास रहा, क्योंकि दोनों 100 दिनों के बाद अपनी नन्ही जान मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Mary Chopra Jonas) को अस्पताल से घर लेकर आए।
प्रियंका ने शेयर की बेटी की फोटो
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड की है। फोटो में नजर आ रहा है कि निक और प्रियंका साथ में बैठे हैं। प्रियंका की गोद में मालती है, जिसे उन्होंने गले लगाया हुआ है। मालती की पहली झलक देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे है। फोटो के साथ प्रियंका ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा- NICU में 100 से ज्यादा दिन काटने के बाद हमारी बेटी मालती घर आ गई।
A post shared by Priyanka (@priyankachopra)
कैप्शन में ये लिखा
प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकॉस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। मैं और निक जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं और भी कई लोगों का ऐसा एक्सपीरियंस रहा होगा। एनआईसीयू (NICU ) में 100 से ज्यादा दिन काटने के बाद, हमारी बेटी आखिरकार घर आ गई है।
ये दिन प्रियंका-निक के लिए रहे टफ
आगे प्रियंका ने लिखा- हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की जरूर होती है। मेरे और निक के लिए पिछले कुछ महीने बहुत कठिन रहे, लेकिन मुड़कर देखने पर यह साफ होता है कि हर पल कितना कीमती और परफेक्ट है। में और निक आज बेहद खुश हैं कि हमारी नन्ही सी जान घर आ गई है। हम दोनों लॉस एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और विशेषज्ञ को दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हर कदम पर साथ दिया, हमारे साथ रहे। हमारी जीवन का नेक्स्ट चैप्टर अब शुरू होने जा रहा है। मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं। ॐ नमः शिवाय।'
प्रियंका की हुई थी प्री-मैच्योर डिलीवरी
प्रियंका-निक के बच्चे का जन्म डॉक्टर की दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले हो गया था। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर ने बच्चे के पैदा होने की डेट अप्रैल की दी थी, लेकिन वह जनवरी में ही पैदा हो गया। प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह से बच्ची नाजुक थी, जिसके लिए निक-प्रियंका ने ये फैसला लिया था कि जब तक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती, तब तक वह अस्पताल में ही रहेगी। अब 100 दिन बाद बच्ची आखिरकार घर आ गई है। प्रियंका, सैन डिएगो (San Diego) में 15 जनवरी को सेरोगेसी (surrogacy) के जरिए बेटी की मां बनी हैं।
दोनों देशों के कल्चर पर रखा बेटी का नाम
प्रियंका-निक की बेटी के जन्म के तीन महीने बाद अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बेटी का कोई मॉडर्न नहीं बल्कि ट्रेडिशनल नाम रखा। प्रियंका ने अपने और निक के कल्चर को पूरा ख्याल में रखकर बेटी का नाम रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका-निक ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी (Malti Marie) रखा है। मालती का हिंदी में अर्थ होता है सुगंधित फूल, जबकि लैटिन भाषा में मैरी का अर्थ समुद्री स्टार होता है।
कब हुई थी प्रियंका-निक की शादी
प्रियंका और निक 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान (Rajastan) के उम्मेद भवन में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। उमेद भवन में प्रियंका-निक की शादी में देश-विदेश के कई मेहमान शामिल हुए थे।