New Update
/sootr/media/post_banners/d4ff3e1915a027b1b1b9ba9b4f920d87e567a91d6f2e61efb38ef23335c6394d.png)
Dharmendra Birthday
/sootr/media/post_attachments/d4ff3e1915a027b1b1b9ba9b4f920d87e567a91d6f2e61efb38ef23335c6394d.png)
1/5
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने साल 1960 में दिल भी तेरा और हम भी तेरे फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने एक बार 'डांस दीवाने 3' शो में एक्टर ने बताया था कि मूवी साइन करने के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये मिले थे।
/sootr/media/post_attachments/eacf96308d9c97e7d67845d5ee17dc1df3b98d37911d3ee2bc09cd381593f6cd.png)
2/5
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने ना सिर्फ शोहरत कमाई है बल्कि खूब दौलत भी बनाई है। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की नेट वर्थ 450 करोड़ रुपये बताई जाती है।
/sootr/media/post_attachments/5baad944d95002e75f6c22808428880d8786d777f349f88fdc3408ded529e5df.png)
3/5
बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र ने 63 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पिछले 6 दशक से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं और आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं।
/sootr/media/post_attachments/6585d77f93acdd9c79cb275709b0f1598c8917350529dd4dea7b1789bb0ff6ac.png)
4/5
एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र ने लोनावला में अपने फार्महाउस के करीब 12 एकड़ की पर 30 कॉटेज रिज़ॉर्ट बनाने के लिए रेस्टोरेंट की एक चेन से पार्टनरशिप भी की है
/sootr/media/post_attachments/3236971abd37fe803e3f372d79fe808bd0391aca7edc132b459cca1fb6f4142a.png)
5/5