/sootr/media/post_banners/2c62c9cc3281fe7a5b51f04c94827bfc8b1f58bd666f2fcd59c18cef928bd5ac.png)
पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने अक्षय कुमार(Akshay Kumar) को एक पत्र के जरिए उनकी मां(Aruna Bhatia) के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही अक्षय और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां के निधन की जानकारी दी थी, जिसके बाद सेलेब्स समेत फैंस ने भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दी। अब प्रधानमंत्री ने भी अक्षय को एक पत्र लिखा।
एक बड़ा नाम बनाया
मोदी ने लिखा- ‘बहुत मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद आपको कामयाबी मिली। आपने बड़ा नाम बनाया और अपनी लगन से फेम कमाया।’ प्रधानमंत्री ने पत्र में आगे कहा कि एक एक्टर के तौर पर अक्षय ने जो कामयाबी हासिल की है वो हमेशा उनके पेरेंट्स को गर्व महसूस कराएगी।
मां ने हमेशा रखा ध्यान
साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा कि आपकी सफलता की ऊंचाइयों पर और विफलता की गहराईयों में आपकी मां थीं जिन्होंने आपको बांध कर रखा और संभालती रहीं। उन्होंने ध्यान रखा कि आप हमेशा दूसरों को आभार व्यक्त करें, आप सफलता में चूर ना हों और हमेशा अपनी ज़मीन से जुड़े रहें।
PM का आभारी हूं...
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम का लेटर शेयर किया। उन्होंने साथ लिखा कि मां के निधन के बाद लगातार आ रहे संदेशों ने मेरे दिल को छू लिया। पीएम का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे लिए समय निकाला और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए प्रार्थना की। ये सहानुभूति भरे शब्द मेरे साथ जिंदगी भर रहेंगे।