/sootr/media/post_banners/ec68bdb633f9c166b38a23d17f505d531ebebc625bb70a2f5c804382bb1b2b36.jpeg)
बीटाउन में एक यंग लव अफेयर की गॉसिप होने लगी है। जी हां, सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (पटौदी) और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी है। इस चर्चा के पीछे वजह है दोनों का एक साथ एक ही कार में स्पॉट किया जाना।
डिनर डेट पर गए इब्राहिम और पलक: इब्राहिम और पलक को बीती रात एक साथ देखा गया जिसमें पलक पैपराजी को देख मुंह छिपाती नजर आईं। अब भला दोस्ती में ऐसा कोई क्यों करेगा। पलक और इब्राहिम को एक ही कार में जाते हुए देखा जा सकता है। बता दें, कल पलक और इब्राहिम डिनर डेट पर गए थे और जब वे डिनर करके बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। कैमरा देखते ही पलक ने चेहरा छिपा लिया।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स: सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ उन्हें दोस्त समझ रहे हैं, तो किसी को लगता है उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है। वहीं कुछ लोगों ने पलक के रिएक्शन को ओवर-रिएक्ट बताया है तो किसी ने कहा दोस्त हैं तो मुंह छिपाने की क्या जरूरत। यूजर्स के मिले-जुले कमेंट्स सामने आ रहे हैं।