MP के सीहोर में हुई है Panchayat 2 की शूटिंग, अपने घर-खेत देखकर खुश हो रहे लोग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP के सीहोर में हुई है Panchayat 2 की शूटिंग, अपने घर-खेत देखकर खुश हो रहे लोग

Sehore. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत-2' (Panchayat 2) 20 मई को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद ये सीरीज लगातार चर्चा पर बनी हुई है। बता दें पंचायत-2 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया के एक गांव फुलैरा (fulera) की कहानी दिखाई गई है। लेकिन वास्तव में सीरीज में जिस गांव को फुलैरा दिखाया गया है वो असल में फुलैरा नहीं लेकिन मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के सीहोर (sehore) का महोड़िया गांव है। पंचायत की पूरी शूटिंग इसी गांव में हुई है। सीरीज में जो प्रधानजी का घर दिखाया गया है, वो हकीकत में महोड़िया गांव के सरपंच का ही है। 



महोड़िया गांव के लोगों ने भी की एक्टिंग 



जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)ने फिल्म के कई खास जगहों के फोटो (photo) शेयर किए है। बताया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग के लिए महोड़िया गांव के कई घरो को किराए पर लिया गया था, जिनमें शूटिंग की जाती थी। सीरीज की ज्यादातर शूटिंग पंचायत भवन और उसके आसपास के घरों में ही की गई है। गांव के मंदिर, गलियों और पानी की टंकी के पास सीरीज की शूटिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक सीरीज के महोड़िया गांव में शूट होने की वजह से गांव के लोगों को रोजगार मिला है। यहां तक की कुछ सीन में भीड़ दिखाने के लिए गांव के लोगों के खड़ा किया जाता है। इसके लिए लोगों को अच्छे खासे रकम मिलती थी। इसके अलावा गांव के कई लोगों ने भी इस सीरीज में एक्टिंग की है। 



स्ट्रीम होते मचा रही धमाल 



'पंचायत-2 का दूसरा पार्ट 20 मई को अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर स्ट्रीम हुआ था। रिलीज होने के बाद ये सीरीज जमकर धमाल मचा रही है। ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे कोई भी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर एक साथ देख सकता हैं।  वब सीरीज पंचायत के पहले पार्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया था। 



ये सितारे आ रहे नजर



वेब सीरीज 'पंचायत-2'  का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। इसमें जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है। 



ये था सीरीज के पहले पार्ट में



पहले सीजन में इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव आते हैं। फुलेरा गांव में जब वे पहुंचते है और वहां के काम देखते है तो उन्हें वहां की स्थिति सही नहीं लगती है। इस वजह से वे पहले ही दिन जॉव छोड़ने का मन बना लेते हैं। इसके बाद अभिषेक एमबीए करने के लिए CAT का पेपर देते हैं लेकिन इसमें वे पास नहीं हो पाते है। इसके आगे की कहानी दूसरे सीजन में देखी जाएगी। 


Madhya Pradesh Sehore सीहोर Bollywood Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश वेब सीरीज Panchayat 2 पंचायत 2 Amazon Prime Video अमेजन प्राइम वीडियो