पंकज त्रिपाठी का 46वां बर्थडे,OTT पर आई मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स ने शोहरत दिलाई,एक हफ्ते जेल में भी रह चुके हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पंकज त्रिपाठी का 46वां बर्थडे,OTT पर आई मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स ने शोहरत दिलाई,एक हफ्ते जेल में भी रह चुके हैं

MUMBAI.बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)आज यानी 5 सितंबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। पंकज ने 520 फिल्में, 65 टीवी शो,7 वेब सीरीज में काम किया है। पकंज कई कैरेक्टर में नजर आए। अपने हर एक कैरेक्टर में एक्टर अपनी जान डाल देते है। पंकज ने भले ही कई फिल्में में नजर आए हो लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। एक्टर को असली पहचान फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। 



एक हफ्ते तक पंकज को जेल में रहना पड़ा था



पंकज का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। एक्टर बचपन से ही थिएटर में भाग लेते थे। कॉलेज के दिनों में एक्टर पॉलिटिक्स में भी थे। एक बार किसी आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें एक हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था। पढ़ाई के बाद एक्टर ने पटना के एक होटल में कुक की नौकरी करना शुरू कर दिया था। इस दौरान वो थिएटर में भी एक्टिव रहे। यहां पर दो साल काम करने के बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया।




View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)



'गैंग्स ऑफ वासेपुर'से मिली दुनियाभर में पहचान



एक्टर ने कई फिल्मों, शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली। 2004 में आई 'रन' में छोटा सा किरदार निभाने के बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए। लेकिन 2012 में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से पकंज को दुनियाभर में एक अलग ही पहचान मिली। उन्होंने अपना हर किरदार दिल से निभाया। मिर्जापुर के कालीन भैया हो या फिर क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा, हर वेब सीरीज में दर्शकों का दिल जीत लिया। 




View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)



कई अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं पंकज



पंकज को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। फिल्म न्यूटन में उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड। इसके अलावा फिल्म लूडो के लिए इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी अवॉर्ड और मिमी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।



family




Pankaj Tripathi पंकज त्रिपाठी का बर्थडे पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi Birthday