Paresh Rawal कर रहे अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट, इस फिल्म से मिली थी पॉपुलैरिटी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Paresh Rawal कर रहे अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट, इस फिल्म से मिली थी पॉपुलैरिटी

Mumbai. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) 30 मई को 67 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर फैंस (Fans) से लेकर सेलेब्स (celebrities) तक उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें परेश ने 40 साल के करियर में कई तरह की फिल्में बनाई। इसमें उन्होंने निगेटिव (negative), पॉजिटिव, कॉमेडी (comedy) हर तरह के किरदार निभाए हैं। परेश एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ एक फैमली मैन भी हैं।  परेश रावल का हेरा-फेरी का बाबू राव (Babu Rao) का रोल हो या फिर हो ओह माय गॉड के कांजीभाई, ये किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। आइए उनके जन्मदिन (Birthday) पर बताते हैं आपको उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से...



इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत



परेश रावल का जन्म 1955 में मुंबई(Mumbai) में हुआ। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1982 से की। ये एक गुजराती फिल्म थी, जिसका नाम 'नसीब नी बलिहारी' था। परेश, हिंदी के साथ-साथ मराठी, तेलगु, गुजराती(gujarati) फिल्म में भी काम कर चुके हैं। अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में परेश निगेटिव रोल में नजर आते थे। हालांकि उन्हें असली पहचान 1986 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'नाम' से मिली। इसके बाद परेश ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में देते गए।



   hera-pheri



इस फिल्म से हुए परेश दुनियाभर में पॉपुलर 



फिल्म सरदार में परेश की एक्टिंग को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में उन्हें इंडिया के साथ दुनियाभर में खूब पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म में परेश सरदार वल्लभभाई पटेल के रोल में दिखाई दिए थे। 



इन फिल्मों में आ चुके है नजर



परेश फिल्म हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, दीवाने हुए पागल, हंगामा समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। 2021 में उनकी फिल्म हंगामा 2(Hungama 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) हॉटस्टार(hotstar) पर रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इसमें परेश की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। 



BJP के सांसद रह चुके हैं परेश



बता दें परेश राजनीति के मैदान में भी उतर चुके हैं। वे बीजेपी(BJP) के सांसद (Member of parliament) रह चुके हैं। 



इस साल हुई थी शादी



परेश 1987 में स्वरूप संपत से शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के दो बेटे हैं। इनका नाम आदित्य (Aditya) और अनिरुद्ध(Anirudh) हैं। 




Mumbai, Paresh Rawal,Babu Rao, Hungama 2, ott platform, hotstar, Aditya,Anirudh, Bollywood, परेश रावल,बाबू राव, हंगामा 2,ओटीटी प्लेटफॉर्म, हॉटस्टार,आदित्य, अनिरुद्ध


परेश रावल अनिरुद्ध हॉटस्टार Aditya Bollywood हंगामा 2 Mumbai बाबू राव Anirudh Paresh Rawal hotstar आदित्य Hungama 2 Babu Rao ओटीटी प्लेटफॉर्म OTT platform