MUMBAI. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों एक्टर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच फिल्म के रिलीज होने से कुछ दिन पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध चल रही है। ये विरोध है सैफ अली खान के बेटे के नाम को लेकर हो रहा है।
बेटे का नाम राम नहीं रखने पर गुस्साए लोग
दरअसल सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैफ कहते हुए नजर आ रहे है कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते हैं। एक्टर कहते है मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली उसका नाम राम भी नहीं रख सकता हूं,तो फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं? इसी वीडियो में करीना को भी दिखाया गया है। करीना बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगलों की प्रशंसा करती दिखाई दे रही हैं। सैफ और करीना का ये वीडियो देखकर लोग भड़क उठे है और वो अब जमकर सैफ की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का विरोध कर रहे है।
— SS (@SS92765750) September 27, 2022
फिल्म को बायकॉट करने की कर रहे मांग
लोग वीडियो देखने के बाद भड़क उठे है और सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे है। लोगों का कहना है कि सैफ की वाइफ करीना कपूर है और ये अपने बेटे का नाम राम पर नहीं रख सकते हैं। लोग दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे है।
विक्रम वेधा कब होगी रिलीज
विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे। ऋतिक फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। जबकि सैफ एक पुलिस का रोल प्ले करेंगे, जिसका नाम विक्रम है। विक्रम वेधा ट्विस्ट और टर्न से भरी है।