पोर्नोग्राफी केस: मॉडल जोया का आरोप- राज, उमेश ने वॉट्सऐप पर न्यूड ऑडिशन मांगा था

author-image
एडिट
New Update
पोर्नोग्राफी केस: मॉडल जोया का आरोप- राज, उमेश ने वॉट्सऐप पर न्यूड ऑडिशन मांगा था

मुंबई. अश्लील फिल्म मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब मॉडल जोया राठौड़ ने आरोप लगाया है कि उन्हें राज कुंद्रा से पोर्न फिल्म का ऑफर मिला था। उमेश कामत ने भी हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने कई बार फोन किया था।

न्यूड ऑडिशन देने को कहा था

जोया के मुताबिक, फरवरी में उमेश के अरेस्ट होने से पहले उसने एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए राजी कर लिया था। उमेश ने ऑफिस के बजाय वॉट्सऐप पर न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा था। मेरे ऑफर ठुकराने के बाद भी उमेश ने फोन करना जारी रखा। उमेश ने अश्लील फिल्मों के लिए रोज 20 हजार रुपए की पेशकश की।

70 हजार देने का ऑफर दिया था

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जोया ने बताया कि हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने वाले रॉय नाम के एक व्यक्ति ने भी इस बारे में फोन किया। रॉय ने कहा था कि वह यूके में रहता है और इंटरनेशनल लेवल पर हॉटशॉट्स के लिए न्यूड वेबसीरीज बना रहा है। उसने कहा था कि अगर मैं उसके साथ काम करती हूं तो वह हर दिन 70 हजार रुपए देगा। जोया कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। यश ठाकुर के साथ उन्होंने ‘मालिकाना हक’ में काम किया था। जोया ने दावा कि उन्हें ठाकुर के कुंद्रा से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी।

Model Zoya Rathore Nude Audition whatsapp allegation pornography case Mumbai Raj Kundra The Sootr