मुंबई. अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही। 27 जुलाई को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने कुंद्रा और उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रेयान थोर्प को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया है। 22 जुलाई को कोर्ट ने 27 जुलाई तक हिरासत बढ़ा दी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंद्रा की कस्टडी बढ़ाने की अपील की थी।
आप और सबूत लेकर आओ
सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस के हाथ राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत लगे हैं। लेकिन उनके साथ काम करने वालों को सामने बैठाकर पूछताछ करना बाकी है। यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स को लेकर भी कुंद्रा से पूछताछ होनी है। पुलिस ने आज अदालत में कुंद्रा के बैंक खातों की जानकारी भी दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि 8 दिन से पूछताछ हो रही है। उनसे (कुंद्रा से) बहुत पूछताछ हो चुकी है। अब आप (मुंबई पुलिस) और सबूत लेकर आओ।
शिल्पा शेट्टी से दोबारा पूछताछ हो सकती है
पुलिस कुंद्रा के अवैध मनी ट्रेल की जांच भी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मांग पर मुंबई पुलिस इस केस की डिटेल भी शेयर कर चुकी है। माना जा रहा है कि इस केस में ED भी जल्द कार्रवाई शुरू कर सकता है। इधर मुंबई पुलिस को इसके पुख्ता सबूत मिले हैं कि कुंद्रा के लगभग सभी बिजनेस में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की पार्टनर थीं। इसलिए उन्हें फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।