बिग बॉस-16 में गुमनाम रह रहे अंकित के लिए अब जारी हुए लापता के पोस्टर, पता बताने वाले पर 2 करोड़ रुपए का इनाम घोषित

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस-16 में गुमनाम रह रहे अंकित के लिए अब जारी हुए लापता के पोस्टर, पता बताने वाले पर 2 करोड़ रुपए का इनाम घोषित

MUMBAI. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन ने कई सारे सस्पेंस और धमाल के साथ टीवी पर वापसी कर ली है। ज्यादातर घरवाले शो में खुद को दूसरों से बेहतर और लाइमलाइट में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे है। उनका शो में एक अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी है जो शो में कही दिख नहीं रहे है। वह पूरी तरह गायब है। शो में सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता गुमनाम है। उन्हें शो में दिखने के लिए कई लोगों ने अपील की। यहां तक की इस बार बिग बॉस घर में लापता हुए अंकित गुप्ता का पता बताने वाले के लिए दो करोड़ रुपए देने के इनाम का भी एलान किया गया है। 



शो में आए गेस्ट भी दे चुके हैं सलाह



होस्ट सलमान के अलावा शो में आए गेस्ट भी अंकित को ये बात बता चुके है कि वह दूर-दूर तक कही भी नहीं दिख रहे है। वीकेंड के वार में बतौर गेस्ट बनकर आए शेखर सुमन ने अंकित को यही सलाह दी। उन्होंने सभी घरवालों को अंकित के नाम से जारी हुए लापता के पोस्टर भी दिखाए। इन पोस्टर पर 2 करोड़ रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया था। इस पोस्ट को देखकर सभी घरवाले फूट फूटकर हंसने लगे। बता दें जनता भी अंकित से शो में एक्टिव होने की बात कह चुके है। 



गुमशुदा की तलाश है-सुमन



वहीं आगे शेखर सुमन ने कहा कि उन्हें अंकित नाम से गायब हुए कंटेस्टेंट की तलाश है। जो भी उन्हें ढूंढ कर लाएगा उसे 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसपर प्रियंका चौधरी उनसे कहती है कि ये दो करोड़ उन्हें चाहिए। इस दौरान बिग बॉस ने भी प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एक टास्क दिया। बिग बॉस ने प्रियंका से कहा कि वह अंकित से घर में हर दिन हजार शब्द बुलवाएंगी। 

 


बिग बॉस 16 bigg boss 16 अंकित घर में गुमशुदा बिग बॉस कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता Ankit missing in the house Big Boss Contestant Ankit Gupta
Advertisment