/sootr/media/post_banners/7d8f970ca3971416a2add32494927a24ad2391f9393120930c4351dfc3e0672b.jpeg)
MUMBAI.बॉलीवुड फिल्म 'मोदी जी की बेटी'(Movie Modi Ji Ki Beti) का धमाकेदार मोशन पोस्टर आउट (motion poster out) हो गया है। पोस्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 'मोदी जी की बेटी'के इस दमदार पोस्टर को देखने के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे है कि फिल्म की कहानी भी जबरदस्त होगी। पोस्टर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट किया है।
'मोदी जी की बेटी'के पोस्टर में ये आ रहा नजर
पोस्टर में एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े नजर आ रही है। उसके सामने कई चैनल्स के माइक भी दिकाई दे रहे हैं। उस लड़की की बात सुनने के लिए कई माइक नजर आ रहे हैं। ये पोस्टर देखने में तो काफी अच्छा है। पोस्ट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस पोस्टर पर जमकर लाइक-कमेंट कर रहे है। फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दर्शक उम्मीद लगा रहे है कि ये फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होते ही धमाल मचा देगी। हालांकि ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है।
Modi Ji Ke beti movie poster released #modijikibeti #Bollywood #ModiJi #tarunkhanna #vikramkochhar pic.twitter.com/OJiAKUOAM3
— gelos.in (@gelos_in) August 24, 2022
मोदी जी की बेटी फिल्म को एडी सिंह ने किया डायरेक्ट
मोदी जी की बेटी में पित्तोबाश त्रिपाठी (Pitobash Tripathi),अवनि मोदी और विक्रम कोच्चर नजर आने वाले हैं। फिल्म को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है। जबकि कहानी अवनी मोदी ने लिखी है। इन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। मोदी जी की बेटी सिनेमाघरो में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें पहले ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब ये फिल्म सितंबर के बजाए अक्टूबर में सिनेमाघरो में दस्तक देगी।
A post shared by Eddy Singh (@eddy_p_singh)
एडी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
एडी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ना देखी ना सुनी, यह घटना कैसे घटी? बताने आ रही है मोदी जी की बेटी। फैंस इस पोस्टर पर खूब प्यार बरसा रहे है। एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म को देखने का इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा-ये फिल्म कमाल की होगी। तीसरे यूजर ने लिखा-वाह। इसके साथ फैंस कमेंट सेक्शन में इमोजी डाल रहे है।
A post shared by Eddy Singh (@eddy_p_singh)