'मोदी जी की बेटी' का दमदार मोशन पोस्टर OUT,ना देखी ना सुनी… यह घटना कैसे घटी? यही बताने आ रही 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
'मोदी जी की बेटी' का दमदार मोशन पोस्टर OUT,ना देखी ना सुनी… यह घटना कैसे घटी? यही बताने आ रही 

MUMBAI.बॉलीवुड फिल्म 'मोदी जी की बेटी'(Movie Modi Ji Ki Beti) का धमाकेदार मोशन पोस्टर आउट (motion poster out) हो गया है। पोस्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 'मोदी जी की बेटी'के इस दमदार पोस्टर को देखने के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे है कि फिल्म की कहानी भी जबरदस्त होगी। पोस्टर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट किया है। 



'मोदी जी की बेटी'के पोस्टर में ये आ रहा नजर



पोस्टर में एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े नजर आ रही है। उसके सामने कई चैनल्स के माइक भी दिकाई दे रहे हैं। उस लड़की की बात सुनने के लिए कई माइक नजर आ रहे हैं। ये पोस्टर देखने में तो काफी अच्छा है। पोस्ट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस पोस्टर पर जमकर लाइक-कमेंट कर रहे है। फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दर्शक उम्मीद लगा रहे है कि ये फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होते ही धमाल मचा देगी। हालांकि ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है। 




— gelos.in (@gelos_in) August 24, 2022




मोदी जी की बेटी फिल्म को एडी सिंह ने किया डायरेक्ट 



मोदी जी की बेटी में पित्तोबाश त्रिपाठी (Pitobash Tripathi),अवनि मोदी और विक्रम कोच्चर नजर आने वाले हैं। फिल्म को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है। जबकि  कहानी अवनी मोदी ने लिखी है। इन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। मोदी जी की बेटी सिनेमाघरो में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें पहले ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब ये फिल्म सितंबर के बजाए अक्टूबर में सिनेमाघरो में दस्तक देगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Eddy Singh (@eddy_p_singh)



एडी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर



एडी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ना देखी ना सुनी, यह घटना कैसे घटी? बताने आ रही है मोदी जी की बेटी। फैंस इस पोस्टर पर खूब प्यार बरसा रहे है। एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म को देखने का इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा-ये फिल्म कमाल की होगी। तीसरे यूजर ने लिखा-वाह। इसके साथ फैंस कमेंट सेक्शन में इमोजी डाल रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Eddy Singh (@eddy_p_singh)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Movie Modi Ji Ki Beti motion poster out Movie Modi Ji Ki Beti movie modi ji ki beti release date Modi ji beti Eddie Singh director फिल्म मोदी जी की बेटी मोशन पोस्टर रिलीज फिल्म मोदी जी की बेटी फिल्म की मोदी जी की बेटी रिलीज डेट मोदी जी की बेटी एडी सिंह  डायरेक्ट सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल