खुशियों की दस्तक: प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, बताया क्या रखा है नाम

author-image
एडिट
New Update
खुशियों की दस्तक: प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, बताया क्या रखा है नाम

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर डबल गुड न्यूज आई है। 46 साल की उम्र में प्रीति जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। प्रीति ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। अपनी जिंदगी के इस मोस्ट हैप्पिएस्ट मोमेंट को प्रीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। पोस्ट में प्रीति ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी फैंस को बताए हैं।

ये हैं जुड़वां बच्चों के नाम

प्रीति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं। 

5 साल पहले हुई थी प्रीति की शादी

प्रीति ने डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा- हम जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट को इस खूबसूरत जर्नी के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार। प्रीति जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जेन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। 

preity surrogacy zinta and Bollywood actress mother of twins Preity Zinta