फिल्मों में वापसी: 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रहीं प्रीति जिंटा,घाटी में होगी शूटिंग

author-image
एडिट
New Update
फिल्मों में वापसी: 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक करने जा रहीं प्रीति जिंटा,घाटी में होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। अब प्रीति के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। 4 साल तक पर्दे से दूर रहने वाली डिंपल गर्ल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। लंबे ब्रेक के बाद प्रीति फिल्ममेकर दानिश रेंजू की फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक करेंगी। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म की कहानी कश्मीर पर बेस्ड है।

2022 में शुरु होगी शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक अभी प्रीति की फिल्म को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन इसके प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू की जायेगी। इससे पहले आखिरी बार प्रीति जिंटा 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में देखी गई थीं। 

पहले भी घाटी में कर चुकी हैं शूटिंग

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रीति कश्नमीर की वादियों में किसी फिल्म की शूटिंग को तैयार हैं। इससे पहले भी उन्होंने ‘वीर जारा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में की थी। माना जा रहा है कि प्रीति की पाइपलाइन में की 2-3 फिल्में और हैं जिन पर काम चल रहा है। इसके अलावा भी वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती हैं।

actress comeback Preity Zinta kashmir shooting Bollywood Films
Advertisment