PC संग VD :प्रियंका और वरूण जल्द कर सकते हैं डिजिटल डेब्यू, इंटरनेशनल सीरीज में एंट्री

author-image
एडिट
New Update
PC संग VD :प्रियंका और वरूण जल्द कर सकते हैं डिजिटल डेब्यू, इंटरनेशनल सीरीज में एंट्री

मुंबई. हिंदी फिल्म का लगभग हर कलाकार डिजिटल डेब्यू कर चुका हैं। बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं। इनकी सीरीज अमेजन, नेटफ्लिक्स या किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी। इस बीच एक नई खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि वरूण धवन बहुत जल्द अपना डिजिटल डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में प्रियंका भी नजर आएंगी।

साथ में आएंगे नजर या नहीं

अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा (Official statement) नहीं हुई है। सिटाडेल एक वेब सीरीज (web series) है जिसे रूसो ब्रदर्स (russo brothers) बना रहे है। इसमें कई देशों के कलाकार नजर आएंगे। प्रियंका ने इसकी शूटिंग पूरा कर ली है जबकि वरूण भारत के चैप्टर के लिए जल्द ही निकलेंगे। अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि दोनों साथ में दिखेंगे या अलग- अलग।

सीरीज में खास क्या

इस सीरीज (series )में रूसो ब्रदर्स एक अलग ही दुनिया बनाते नजर आएंगे। जहां दूसरे-दूसरे देशों से कई खिलाड़ी स्पिन ऑफ क्रॉस खेलते नजर आएंगे। भारत (India) से राज और डीके फिल्म का निर्देशन करेंगे। माना जा रहा है कि अमेजन प्राईम (amazon prime) पर ये रिलीज होगी। वरूण (Varun) का हाल ही में द फाइनल ट्रुथ स्पेशल सॉन्ग में नजर आए।

Priyanka Chopra Varun Dhawan debut रूसो ब्रदरस The Sootr इंटरनेशनल सीरीज प्रियका चोपड़ा वरूण धवन internation webseries digital debut