क्यूटनेस, मुस्कुराहट और मासूमियत से हर किसी के दिलों में जगह बनाने वाले चॉकलेटी बॉय की छवि से मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कार्तिक आर्यन पर अनप्रोफेशनलिज्म का आरोप लगाया है। मनीष शाह ने खुलासा किया कि एक्टर ने फिल्म शहजादा छोड़ने की धमकी दी है।
कार्तिक ने दी थी शहजादा छोड़ने की धमकी: कार्तिक ने कहा था कि अगर अल्लु अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी डब वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तो वे 'शहजादा' छोड़ देंगे। 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। 'अला वैकुंठपुरमलो' के प्रोड्यूसर मनीष शाह हैं। 26 जनवरी की इसका हिंदी डब वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन अब मेकर्स ने इसे कैंसिल कर दिया है।
मनीष को 20 करोड़ का नुकसान हुआ: हिंदी डब वर्जन के राइट्स रखने वाले निर्माता मनीष शाह ने कहा, " 'शहजदा' के मेकर्स सिनेमाघरों में 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी वर्जन को रिलीज करने से खुश नहीं थे। कार्तिक आर्यन प्रोजेक्ट के बीच में इसके छोड़कर चले गए होते तो ‘शहजादा’ के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपये का नुकसान होता। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए बेहद गैर-पेशेवर था”। मनीष ने यह भी दावा किया कि इस वजह से उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हिंदी-डब वर्जन हाल ही में अल्लू-स्टारर पुष्पा: द राइज से बेहतर प्रदर्शन करेगा। जिसमें से उन्होंने अकेले डबिंग पर 2 करोड़ खर्च किए।
चैनल पर रिलीज होगा हिंदी डब वर्जन: अब नुकसान से बचने के लिए वो अपने चैनल पर डब वर्जन को रिलीज करेंगे। बता दें कि 'शहजादा' को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स 2022 में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।