पंजाब: गायक सिद्धू की गोली मारकर हत्‍या, कुछ दिन पहले की थी कांग्रेस ज्वाइन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पंजाब: गायक सिद्धू की गोली मारकर हत्‍या,  कुछ दिन पहले की थी कांग्रेस ज्वाइन

Delhi. पंजाबी सिंगर(punjabi singer) सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Singh Moosewala) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने पंजाब  के मानसा जिले में इस घटना को अंजाम दिया है। गंभीर हालत में  सिद्धू को अस्पताल( hospital)ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स (doctors) ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूसेवाला की हत्या सुनकर पंजाब (punjab) में सनसनी फैल गई है। खबरें है कि कार में सवार दो हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 



भगवंत मान सरकार ने हटाई थी सुरक्षा



बता दें पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 28मई (शनिवार) को ही उनकी की सुरक्षा को हटाया था। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के पास पहले 10 गनमैन थे। लेकिन बाद में भगवंत मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी। 

 



मूसेवाला ने 3 महीने पहले लड़ा था विधानसभा चुनाव 

 



सिद्धू ने कुछ .समय पहले ही पॉलिटिक्स (Politics) जॉइन की थी। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से नजदीकियां होने की वजह से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बता दें मूसेवाला ने 3महीने पहले ही मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन वो ये चुनाव हार गए थे। 

 


सिद्धू सिंह मूसेवाला पंजाबी सिंगर Sidhu Singh Moosewala पॉलिटिक्स Hospital Punjabi singer Singer politics Delhi DEAD Navjot Singh Sidhu अस्पताल