पंजाब:पैतृक गांव में सिद्धू का अंतिम संस्कार, पिता ने पगड़ी उतारकर शुक्रिया कहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पंजाब:पैतृक गांव में सिद्धू का अंतिम संस्कार, पिता ने पगड़ी उतारकर शुक्रिया कहा

Chandigarh. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) का 31 मई को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार सिद्धू के पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान उनके कई चाहने वाले मौजूद थे। सिद्धू के पार्थिव शरीर को ट्रैक्टर पर ले जाया गया था। अंतिम संस्कार के दौरान सिद्धू के पिता ने पगड़ी उतारकर रोते हुए बेटे के फैंस का शुक्रिया जताया।




Tribute

सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने उमड़े लोग।




फेवरेट ट्रैक्टर में अंतिम यात्रा



सिद्धू के फेवरेट 5911 ट्रैक्टर में पार्थिव शरीर ले जाया गया। इस ट्रैक्टर की तस्वीरें सामने आई हैं। इसे फूलों से सजाया गया था। ट्रैक्टर में आगे की तरफ सिद्धू का बैनर लगाया गया था, जिसमें वे मूंछों पर ताव देते हुए दिखे। पंजाबी में लिखा था- ...है कोई और नहीं। सिद्धू को गन से खास लगाव था, इसलिए उनके फेवरेट ट्रैक्टर में स्टील से बनाई गई AK-47 की कलाकृति रखी गई थी।



sidhu



एक वीडियो वायरल



फसाना खान का सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। सिद्धू मूसेवाला इस साल हुई अफसाना खान की शादी में पहुंचे थे। अफसाना खान की शादी में पहुंचकर सिद्धू मूसेवाला ने महफिल लूट ली थी। अफसाना को सिद्धू मूसेवाला की मौत ने काफी दुखी किया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला को याद किया है।


पंजाबी सिंगर भगवंत मान Punjabi singer Bhagwant Mann सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moosewala हत्या murder firing पंजाब मुख्यमंत्री Punjab CM मूसे गांव सिंगर का अंतिम संस्कार Moose Village Singer Last Rites फायरिंग