पंजाबी फिल्म एक्टर और 26 जनवरी हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू नहीं रहे। 15 फरवरी का एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे के दौरान उनकी एनआरआई गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थी। फिलहाल रीना अस्पताल में भर्ती है, उनकी हालात ठीक बताई जा रही है।
22 टायर ट्रक में घुसी कार: जानकारी के मुताबिक, हादसा रात में करीब 9:30 बजे हुआ। ये हादसा हरियाणा में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खरखौदा के पास हुआ। दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे। कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो कार एक 22 टायर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे के बाद दीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके मृत घोषित कर दिया गया।
दीप की आंख लग गई थी: पुलिस के मुताबिक रीना राय पिछले महीने 13 जनवरी को अमेरिका से भारत आई थी। दोनों गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे। शाम करीब 7:30 बजे के आसपास गुरुग्राम से चलने के बाद बादली टोल से उन्होंने केएमपी का रास्ता पकड़ा था। रीना ने पूछताछ में बताया कि जब हादसा हुआ, तब उनकी आंख लग गई थी। हादसे के चंद घंटे पहले रीना राय ने दीप सिद्धू के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस तस्वीर में वैलंटाइंस डे पर दीप सिद्धू पंजाबी ऐक्ट्रेस रीना राय के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों इस तस्वीर में बेहद खुश दिख रहे हैं।
लाल किला हिंसा में आरोपी: 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में लाल किला हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिसमें दीप सिद्धू मुख्य आरोपी थे। उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था। उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में UAPA और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
A post shared by Deep Sidhu (@deepsidhu.official)