PATIALA: पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने दो साल की सजा को हाईकोर्ट में दी चुनौती, कबूतरबाजी के आरोप में जेल में हैं बंद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
PATIALA: पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने दो साल की सजा को हाईकोर्ट में दी चुनौती, कबूतरबाजी के आरोप में जेल में हैं बंद

Mumbai. पॉपुलर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Popular Punjabi Singer Daler Mehndi) ने मानव तस्करी के मामले में सुनाई गई दो साल की सजा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में चुनौती दी है। दलेर ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से ये सजा रद्द करने की बात कही है। इस समय दलेर पटियाला सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) में हैं। 



19 साल पुराना है केस 



दरअसल 2003 में पटियाला के थाना सदर में अलग-अलग धाराओं के तहत दलेर मेहंदी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह (Shamsher Singh) पर आरोप लगे थे कि ये दोनों लोगों से पैसे लेते है। इसके बाद वो उन्हें अपनी टीम का मेंबर बना लेते है। फिर अवैध तरीके से विदेश या तो ले जाते है या फिर उन्हें भेज देते हैं। उन्होंने 10 लोगों को अवैध तरीके से अपनी गैंग का मेंबर बनाकर अमेरिका (America) पहुंचाया था। मानव तस्करी करार देकर 2003 में दलेर के भाई शमशेर सिंह पर मामला दर्ज हुआ। इस मामले की जांच की गई। जांच के दौरान इसमें दलेर मेहंदी को भी नामजद कर लिया गया। 2018 में इस मामले में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने दलेर को 2 साल कैद की सजा सुनाई। इसी को लेकर के खिलाफ दलेर ने पटियाला सेशन कोर्ट (Patiala Sessions Court) में अपील की है। 5 दिन पहले पटियाला की सेशन कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखा। दलेर को गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया है। इस समय दलेर पटियाला सेंट्रल जेल में हैं। 



जेल में ये काम कर रहे दलेर



जानकारी के मुताबिक दलेर को पटियाला जेल में नवजोत सिद्धू वाली बैरक में रखा गया है। जेल में दलेर को जेल मुंशी का काम दिया गया है। उन्हें हर दिन रजिस्टर दिया जाएगा, जिसमें वो अपना काम करेंगे। काम खत्म होने के बाद दलेर को वो रजिस्टर वापस करना होगा। 


Daler Mehndi Popular Punjabi Singer Punjab Mumbai पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट  दलेर पटियाला सेंट्रल जेल मानव तस्करी दलेर मेहंदी पॉपुलर पंजाबी गायक Patiala Central Jail Haryana High Court