BENGALURU: Pushpa The Rule की शूटिंग शुरू, 400 करोड़ में बनेगी फिल्म

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BENGALURU: Pushpa The Rule की शूटिंग शुरू,  400 करोड़ में बनेगी फिल्म

BENGALURU. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, नया रिकॉर्ड बनाया था। अब फिल्म पुष्पा के मेकर्स ने बड़ा एलान किया है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए 'पुष्पा-2' की शूटिंग शुरू हो जाने की जानकारी दी है। 



‘पुष्पा-2’ के शूटिंग शुरू



फिल्म पुष्पा-2 के मेकर्स ने ट्वीट किया है कि सबसे प्रत्याशित फिल्म पुष्पाराज (#PushpaTheRule) की शूटिंग पूजा सेरेमनी के साथ शुरू हो रही है। इस पूजा सेरेमनी में फिल्म की टीम मौजद थी। पूजा सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।




— Pushpa (@PushpaMovie) August 22, 2022



डायरेक्टर- हड़ताल खत्म होते ही शूटिंग शुरू 



हाल ही में ‘पुष्पा’ के डायरेक्ट वाई रविशंकर (Y Ravishankar) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे। इन दिनों तेलुगू इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही है। जैसे ही हड़ताल खत्म होगी, हम अगस्त के आखिरी तक शूटिंग शुरू हो जाएगी। 



400 करोड़ में बनाने के मूड में मेंकर्स



रिपोर्टस् के मुताबिक, फिल्म पुष्पा 2 को दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतारने के लिए मेकर्स ने बड़ा बजट रखा है। मेकर्स ने पहले 'पुष्पा-1' में 194 करोड़ रुपये का खर्चा किया था। अब मेकर्स 'पुष्पा-2' में 400 करोड़ रुपये लगाने के मूड में हैं। इस बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी खास रोल में दिखेंगे।


pushpa 2 साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 बजट पुष्पा दा रूल पुष्पा राज South actress Rashmika Mandana साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन Pushpa 2 Budget पुष्पा 2 South acter Allu Arjun Pushpa The Rule Pushpa Raj