'पुष्पा' फेम Allu Arjun का बढ़ा वजन, फैंस बोले- आप तो दिन पर दिन और ज्यादा बुड्ढे होते जा रहे हो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
'पुष्पा' फेम Allu Arjun का बढ़ा वजन, फैंस बोले- आप तो दिन पर दिन और ज्यादा बुड्ढे होते जा रहे हो

Mumbai. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन(South Actor Allu Arjun) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पुष्पा: द रूल'-2(Pushpa: The Rule-2)को लेकर सुर्खियों में हैं। अल्लू अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट कर फैंस को खुश करते रहते है। हाल ही में अल्लू की कुथ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। फोटो में अल्लू थोड़े मोटे नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ वे उन्हें बूढ़ा भी कह रहे है। सूत्रों के मुताबिक अल्लू ने अपना ये वजन अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा' के दूसरे पार्ट की शूटिंग के लिए बढ़ाया है। 



वायरल हुई फोटो



फोटो में अल्लू बढ़े बालों और दाड़ी के साथ ब्लू कलर की प्र‍िंटेड और ब्लैक कार्गो में दिखाई दे रहे हैं। फोटो में उनका बढ़ता वजन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया (Allu Arjun photo viral) पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उन्हें जमकर लाइक-शेयर कर रहे है। कुछ फैंस उनके बढ़ते वजन की तारीफ कर रहे है। जबकि कुछ यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रोलर्स उन्हें फैट शेम भी कर रहे है। 



allu arjun



लोगों के कमेंट्स 



अल्लू की फोटो पर एक यूजर ने लिखा-लसित मलिंगा,बहुत टाइम बाद देखा आपको। दूसरे यूजर ने लिखा-सड़क छाप चोर जैसे लग रहे आप तो। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- दिन पर दिन और ज्यादा बुड्ढे होते जा रहे हो। 



क्या 'पुष्पा 2' के लिए बढ़ाया वजन?



अल्लू का बढ़ता वजन देख फैंस कयास लगा रहे है कि उन्होंने अपना ये वजन पुष्पा 2 के लिए बढ़ाया है। हालांकि ये तो बाद मे ही पता चलेगा कि बात में कितनी सच्चाई है। 



पुष्पा ने किया था इतने करोड़ का कलेक्शन



अल्लू पुष्पा द राइज'से दुनियाभर से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।  इस फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना(

Rashmika Mandanna),प्रकाश राज,सुनील,सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu),फहाद फासिल,अजय घोष (Ajay Ghosh) नजर आए थे। पुष्पा के हिंदी वर्जन ने लगभग 110 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

 


Ajay Ghosh Rashmika Mandanna Allu Arjun photo viral Pushpa: The Rule-2 प्रकाश राज Mumbai Bollywood अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना अजय घोष Samantha Ruth Prabhu फहाद फासिल सुनील सामंथा रुथ प्रभु पुष्पा: द रूल'-2 South Actor Allu Arjun