/sootr/media/post_banners/1009c35d42964acaf2a5658e5a57460c5e34981cbd6d547c30efbe9545edfbbb.png)
मुंबई. हिंदी और साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज को लेकर फैली अफवाहों पर फिल्मकारों ने विराम लगा दिया। बताया जा रहा कि RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी और अटैक जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। इसकी आधिकारिक घोषणा पेन स्टूडियोज के मालिक डॉ जयंतीलाल गड़ा ने की।
टॉलीवुड की मेगा बजट मूवी
डायरेक्टर (director) एस.एस राजमौली की फिल्म RRR बाहुबली (bahubali) के बाद उनकी दूसरी मेगा बजट मूवी है। इस फिल्म पर कम से कम 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं । फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होगी। वहीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी संजयलीला भंसाली का बड़ा प्रोजेक्ट है। ये फिल्म इस साल 30 जुलाई तक रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अटैक एक्शन मूवी है, जिसमें लीड एक्टर जॉन अब्राहम होंगे।
पेन स्टूडियो का बयान
पेन स्टूडियो (Pen studio ) के चेयरमैन (chairman) डॉ जयंतीलाल गड़ा ने अपना आधिकारिक (official statement) बयान देते हुए कहा कि तीनों फिल्में थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये सभी झूठ है। इन फिल्मों में बेहतरीन काम हुआ है और इन्हें बिग स्क्रीन पर ही लॉन्च होना चाहिए।