RRR की कमाई बाहुबली 2 के मुकाबले रही आधी, द कश्मीर फाइल्स ने की इतनी कमाई

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
RRR की कमाई बाहुबली 2 के मुकाबले रही आधी, द कश्मीर फाइल्स ने की इतनी कमाई

निर्देशक राजमौली की फिल्म आरआरआर 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की तुलना लगातार उनकी पिछली फिल्म बाहुबली 2 से की जा रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा प्रदर्शन कर नहीं पा रही। ‘आरआरआर’ का सोमवार का कलेक्शन राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रहा है। इस दिन फिल्म ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की। RRR ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा रविवार को ही छू लिया था। करीब 550 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म RRR को सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए करीब 1100 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी।



ये है कमाई का गणित: फिल्म के तेलेगु वर्जन का कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार गिरा है। सोमवार को ये गिरकर 16 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया। फिल्म के हिंदी वर्जन में भी गिरावट सामने आई है। ‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में पूरे देश में 300 करोड़ रुपए का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। शुक्रवार को फिल्म ने पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपए कमाए थे। इसमें इसके तेलेगु वर्जन का हिस्सा 100.13 करोड़ रुपए, हिंदी का 20.07 करोड़ रुपए, तमिल का 6.5 करोड़ रुपए, मलयालम का 3.1 करोड़ रुपए और कन्नड़ वर्जन का हिस्सा सिर्फ 20 लाख रुपए ही रहा। फिल्म ने पहले सोमवार यानी 28 मार्च को करीब 45 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस दिन के कलेक्शन के हिसाब से अगर फिल्म ‘आरआरआर’ की तुलना ‘बाहुबली 2’ से करें तो उस दिन फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।



‘द कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन भी गिरा: फिल्म ने 25 मार्च को 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अगले दिन शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। रविवार को द कश्मीर फाइल्स ने 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अगले दिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिर गया। इस दिन फिल्म ने करीब 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अभी तक फिल्म की कुल कमाई करीब 229 करोड़ रुपए से ऊपर है। अगर द कश्मीर फाइल्स की तुलना फिल्म RRR से करें तो फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के अंदर ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 


Collection द कश्मीर फाइल्स Bollywood Box office बाहुबली rajamoli tollywood RRR The Kashmir Files आरआरआर bahubali