अश्लील फिल्म केस: कुंद्रा पर आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस शर्लिन को मुंबई पुलिस का समन

author-image
एडिट
New Update
अश्लील फिल्म केस: कुंद्रा पर आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस शर्लिन को मुंबई पुलिस का समन

मुंबई. राज कुंद्रा से जुड़े अश्लील फिल्म मामले में पुलिस लगातार नए सुराग ढूंढने में लगी है। अब मुंबई पुलिस ने 6 अगस्त को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए समन किया गया है। इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं। शर्लिन का राज कुंद्रा की फर्म 'आर्म्सप्राइम मीडिया' के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। ये कॉन्ट्रैक्ट भारत के बाहर की कपंनियों के कुछ ऐप के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराने का था।

शर्लिन ने राज कुंद्रा पर लगाए थे गंभीर आरोप

शर्लिन ने कुंद्रा पर कई आरोप लगाए थे। शर्लिन ने बताया था कि राज कुंद्रा ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में लाए। पहले एक रोल ऑफर किया गया फिर बाद में एडल्ट कंटेंट बनाने को कहा। राज ने उन्हें अपने हॉटशॉट ऐप के लिए शूट करने के लिए कहा था। हालांकि, इसके लिए शर्लिन ने मना कर दिया था।

शर्लिन का दावा- शिल्पा के साथ कुंद्रा का रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड

शर्लिन ने बताया था कि राज कुंद्रा 27 मार्च 2019 को उनके घर आया था। शर्लिन ने आरोप लगाया कि राज उनसे जबरदस्ती करने लगा, जबकि वो इसके लिए मना करती रहीं। शर्लिन ने राज से कहा था कि वह एक शादीशुदा आदमी के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहतीं और न ही बिजनेस को निजी जिंदगी के साथ मिलाना चाहती हैं। जिस पर राज ने उन्हें बताया था कि उसकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उसका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहता है।

अप्रैल में शर्लिन ने राज के खिलाफ की थी FIR

शर्लिन ने अप्रैल 2021 में राज के खिलाफ FIR भी की थी। राज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें निचली अदालत ने 28 जुलाई को जमानत देने से इंकार कर दिया है।

summoned Mumbai Police actress sherlyn chopra pornography case Raj Kundra The Sootr